पाकिस्तानी पोस्टल सर्विस कर्मचारी सैयद फुरहान करतारपुर कॉरिडोर और पंजाब के लोगों से उनके लगाव का जिक्र करते हैं<br />जो दिल को छू जाता है. वो कहते हैं ' यहां आए बिना कोई भी लोगों के आपसी प्यार को महसूस नहीं कर सकता. ये ऊपर वाले की देन है कि<br />इतने लोग 70 साल बाद आपस में मिल रहे हैं ये मैं इंटरव्यू की वजह से नहीं कह रहा हूं ये मैं दिल से कह रहा हूं'